भारत बनाम इंग्लैंड: रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया है।
अब भारत को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। इस घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में होने वाले टेस्ट से हो जाएगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
वह सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
4,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रोहित
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 54 मैचों में 45.57 की औसत के साथ 3,737 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
वह आगामी सीरीज में 263 रन और बनाते ही अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करना वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
इस बीच वह रनों के मामले में रवि शास्त्री (3,830) और मुरली विजय (3,982) को पीछे छोड़ सकते हैं।
बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन
रोहित ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट की 17 पारियों में 49.80 की औसत के साथ 747 रन बनाए हैं। वह 253 रन और बनाते ही इंग्लैंड के विरुद्ध अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे।
वह इंग्लिश टीम के विरुद्ध इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
दिलचस्प रूप से रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी टीम के खिलाफ 1,000 रन नहीं बनाए हैं।
आंकड़े
बतौर कप्तान 1,000 टेस्ट रन
रोहित ने कप्तान के तौर पर अब तक 11 टेस्ट की 18 पारियों में 40.58 की औसत के साथ 690 रन बनाए हैं। वह 310 रन और बनाते ही बतौर कप्तान अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
बिना कप्तानी किए हुए उन्होंने 43 टेस्ट में 46.87 की औसत के साथ 3,047 रन बनाए हैं।
इस बीच 212 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,500 रन
रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 467 मैचों में लगभग 43 की औसत के साथ 18,420 रन बनाए है। वह 80 रन और बनाते ही अपने 18,500 रन पूरे कर लेंगे।
वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46 शतक और 100 अर्धशतक लगा चुके हैं।
रोहित ने अपने वनडे करियर में 10,709 रन बनाए हुए हैं, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3,974 रन अपने नाम किए हुए हैं।
पोल