भारत बनाम इंग्लैंड: विराट कोहली शुरुआती 2 टेस्ट से हटे, BCCI ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी 25 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसके शुरुआती 2 मैचों से विराट कोहली बाहर हो गए हैं। दरअसल, कोहली ने निजी कारणों से इन मैचों से हटने के फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (22 जनवरी) को आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। बोर्ड ने फिलहाल कोहली की जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।
BCCI ने दी आधिकारिक जानकारी
BCCI ने बयान जारी कर कहा, "कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों से हटने का अनुरोध किया है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है।" BCCI ने आगे लिखा, "बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है और टीम प्रबंधन ने इस दिग्गज बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है।"
राजकोट टेस्ट से उपलब्ध होंगे कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में होगा। कोहली इन दोनों मैचों में नहीं खेलेंगे। वह 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच से उपलब्ध होंगे। BCCI के अनुसार, सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट के लिए कोहली की जगह पर किसी खिलाड़ी को जल्द ही शामिल किया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 50 पारियों में उन्होंने 42.36 की औसत से 1,991 रन बनाए हैं। वह 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 रन पूरे कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड सिर्फ दूसरी टीम होगी, जिसके खिलाफ टेस्ट में कोहली ये आंकड़ा छू लेंगे। कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने जीते हैं 14 टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट की आपसी भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 131 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 51 में जीत दर्ज की है और भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 14 में जीत हासिल की और 22 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।