
भारत बनाम इंग्लैंड: रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुए रन आउट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा दूसरी पारी में उम्मीदों पर खड़ नहीं उतरे और सस्ते में आउट हो गए।
वह केवल 2 रन बना पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
विशेष रूप से वह टेस्ट क्रिकेट की 101 पारियों में पहली बार रन आउट का शिकार हुए हैं। उनके आउट होने के दौरान भारत का स्कोर 119/6 था।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
फील्डिंग
बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग का शिकार हुए जडेजा
जडेजा ने गेंद को मिड ऑन क्षेत्र में धकेलकर तेजी से रन चुराने का प्रयास किया था, लेकिन वहां तैनात कप्तान स्टोक्स ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को विकेटों पर मार दिया।
उनकी तेजी जडेजा के दौड़ने की गति से तेज निकली और वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
रोचक यह रहा कि थ्रो करने के बाद खुद स्टोक्स को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि उन्होंने रन आउट कर टीम को मजबूती दे दी है।
जानकारी
टेस्ट में सर्वाधिक बार कैच आउट हुए हैं जडेजा
जडेजा अपने टेस्ट क्रिकेट की 101 पारियों में सर्वाधिक 46 बार कैच आउट हुए हैं। इसके अलावा वह 17 बार बोल्ड, 16 बार LBW और 13 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए हैं। ऐसे में वह करियर में पहली बार रन आउट हुए हैं।
बल्लेबाजी
पहली पारी में जडेजा ने शानदार 87 रन बनाए
जडेजा ने भारत की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपना 7वां 50 से अधिक का स्कोर बनाया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 180 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन की पारी खेली थी। इसकी मदद से भारतीय टीम पहली पारी में 436 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 टेस्ट में 32.88 की औसत से 888 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है।
करियर
कैसा रहा है जडेजा टेस्ट करियर?
जडेजा ने 69 टेस्ट में 36.16 की औसत से 2,893 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल हैं।
उनके 3 टेस्ट शतकों में से एक इंग्लैंड के खिलाफ आया था।
गेंद के साथ बाएं हाथ के स्पिनर ने 24.42 की औसत से 280 विकेट लिए हैं।
अनुभवी गेंदबाज ने 12 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ 2 बार मैच में 10 विकेट हॉल भी लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने 56 विकेट लिए हैं।