Page Loader
इटरनल के शेयरों में पिछले 2 दिनों में बढ़त, क्या है तेजी की वजह?
इटरनल के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की बढ़त

इटरनल के शेयरों में पिछले 2 दिनों में बढ़त, क्या है तेजी की वजह?

Jul 22, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

शेयर बाजार में आज (22 जुलाई) जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल के शेयरों में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। शेयर की कीमत आज 10 प्रतिशत बढ़कर 298.85 रुपये तक पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को भी इसमें 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। जून तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद कंपनी के निवेशकों में उत्साह देखा गया, जिससे पिछले 2 दिनों में तेजी देखने को मिली है।

वजह

क्या है तेजी की बड़ी वजह? 

विशेषज्ञों का मानना है कि शेयरों में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी की अच्छी कमाई रही है। इटरनल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7,167 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल इसी समय से 70 प्रतिशत ज्यादा है। इस बढ़त में ब्लिंकिट का सबसे बड़ा योगदान रहा। भले ही मुनाफा कम हुआ हो, लेकिन निवेशकों ने कमाई में बढ़त को अच्छा संकेत माना है।

अन्य

ब्लिंकिट से आया जोरदार उछाल 

ब्लिंकिट की वजह से कंपनी का कुल B2C नेट ऑर्डर वैल्यू 20,183 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह साल-दर-साल 55 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, जो अब तक की सबसे तेज ग्रोथ में से एक मानी जा रही है। पहली बार, क्विक कॉमर्स से आया ऑर्डर वैल्यू, फूड डिलीवरी को पीछे छोड़ गया है। विश्लेषकों का मानना है कि ब्लिंकिट आने वाले समय में इटरनल की वृद्धि का मुख्य इंजन बन सकता है।