Page Loader
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 
'वॉर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज (तस्वीर: एक्स/@tarak9999)

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 

Jul 22, 2025
11:48 am

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। इस फिल्म के जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'वॉर 2' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।

वॉर 2

25 जुलाई को रिलीज होगा ट्रेलर

'वॉर 2' का ट्रेलर 25 जुलाई, 2025 को रिलीज किया जाएगा, वहीं यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख पाएंगे। बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक की फिल्म का सामना रजनीकांत की 'कुली' से होगा। 'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों पहली बार एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट