अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर के लिए शेष सीजन में नहीं खेलेंगे, पीटर हैंड्सकॉम्ब लेंगे उनकी जगह
क्या है खबर?
भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने लीसेस्टरशायर के लिए शेष सीजन से हटने का फैसला किया है।
रहाणे को अगले महीने से डिवीजन-2 लीग के लिए लीसेस्टरशायर की टीम में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने खेल से एक छोटा ब्रेक लेने का विकल्प चुना है।
रहाणे की खाली जगह को भरने के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब को उनके प्रतिस्थापन के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
आइए रहाणे के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
बयान
लीसेस्टशायर ने रहाणे के ब्रेक लेने के फैसले पर क्या कहा?
लीसेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने रहाणे के ब्रेक लेने के फैसले के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "क्लब भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ रहाणे के व्यस्त कार्यक्रम और यात्रा प्रतिबद्धताओं को देखते हुए उनकी परेशानी को समझता है।"
उन्होंने आगे कहा, "क्लब उनके परिवार के साथ समय बिताने की आवश्यकता को स्वीकार करती है। हम भविष्य में संभावित रूप से लीसेस्टरशायर के लिए खेलने के रहाणे के इरादे की भी सराहना करते हैं।"
रिपोर्ट
रहाणे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर
35 साल के रहाणे ने हाल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।
हालांकि, वह अपनी फॉर्म को वेस्टइंडीज के खिलाफ बरकरार नहीं रख पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपकप्तानी जाना तय माना जा रहा है।
रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं। 90 वनडे मैचों में उन्होंने 2,962 और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 375 रन बनाए हैं।
बयान
हैंड्सकॉम्ब में मजबूत नेतृत्व गुण- हेंडरसन
हेंडरसन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "सौभाग्य से टीम को ऐसी स्थिति का अनुमान था और खुशी है कि हैंड्सकॉम्ब टीम का हिस्सा बने रहेंगे। उनके अंदर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल के अलावा एक मजबूत नेतृत्व गुण भी है।"
उन्होंने आगे कहा, "हैंड्सकॉम्ब का खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा तालमेल है जो टीम के काम आएगा। कप्तान लुईस हिल और ड्रेसिंग रूम के अन्य खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद रहेगा।"
रिपोर्ट
हैंड्सकॉम्ब के पास काउंटी खेलने का काफी अनुभव
हैंड्सकॉम्ब को पहले ही सीजन में काउंटी चैम्पियनशिप और टी-20 ब्लास्ट दोनों में लीसेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला था।
उनका लिस्ट-A क्रिकेट रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। उन्होंने 37.43 की औसत से 3,856 रन बनाए हैं जिसमें उनके 4 शतक शामिल हैं।
हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की हालिया वनडे सफलता में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने 33.26 की औसत से 632 रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में मिडलसेक्स और 2017 में यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व भी किया था।