Page Loader
जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रहे हैं नॉटआउट, जानिए आंकड़े
टेस्ट में 110 बार नॉट आउट रहे हैं जेम्स एंडरसन (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रहे हैं नॉटआउट, जानिए आंकड़े

Jul 30, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरा पारी में 395 और पहली पारी में 283 रन बनाए। पहली पारी में जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना ही नॉट आउट रहे थे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार (157) नॉटआउट रहे हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (142), तीसरे पर मुथैया मुरलीधरन (119), चौथे पर शॉन पोलक (113), 5वें पर चामिंडा वास (108) और छठे पर स्टीव वॉ (104) हैं।

आंकड़े

टेस्ट में 110 बार नॉटआउट रहे एंडरसन

एंडरसन टेस्ट में भी सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहे हैं। वह 256 पारियों में 110 बार नॉट आउट रहे। सूची में दूसरे नंबर पर कर्टनी वॉल्श (61), तीसरे पर मुथैया मुरलीधरन (56), चौथे पर बॉब विलिस (55), 5वें पर क्रिस मार्टिन (52), छठे पर ग्लेन मैकग्राथ (51), 7वें पर शिवनारायण चंद्रपॉल (49) और 8वें पर ईशांत शर्मा (47) हैं। एंडरसन ने 183 टेस्ट की 341 पारियों में अब तक 26.37 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से 690 विकेट लिए।