Page Loader
डेविड वार्नर टेस्ट में सर्वाधिक 100 रन की ओपनिंग साझेदारी में शामिल होने वाले बल्लेबाज बने
डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई शानदार शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/@cricketcomau)

डेविड वार्नर टेस्ट में सर्वाधिक 100 रन की ओपनिंग साझेदारी में शामिल होने वाले बल्लेबाज बने

Jul 30, 2023
07:40 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 के 5वें टेस्ट में 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। इसके साथ ही वार्नर टेस्ट में सर्वाधिक 100 रन की ओपनिंग साझेदारी (25) में शामिल होने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा जैक हॉब्स (24), ग्रीम स्मिथ (24), एलिस्टर कुक (24), माइकल आथर्टन (23) और वीरेंद्र सहवाग (23) ने भी ऐसा किया है।

प्रदर्शन

एशेज 2023 में वार्नर का प्रदर्शन

एशेज 2023 के पहले टेस्ट में वार्नर ने 9 और 36 रन, दूसरे टेस्ट में 66 और 25 रन, तीसरे टेस्ट में 4 और 1 रन साथ ही चौथे टेस्ट में 32 और 28 रन बनाए थे। 5वें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 24 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 109* टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 199 पारियों में उन्होंने करीब 45 की औसत और 70 की स्ट्राइक रेट से 8,485* रन बनाए हैं।