टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों के बारे में जानिए
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को एकाएक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेला जा रहा 5वां एशेज टेस्ट ब्रॉड के टेस्ट करियर का अंतिम मैच होगा। 36 साल के ब्रॉड ने अपने लंबे टेस्ट करियर में एक से बढ़कर एक यादगार प्रदर्शन किए हैं। आइए ब्रॉड के टेस्ट करियर के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों के बारे में जानते हैं।
8/15 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज टेस्ट, 2015
ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अपनी पसंदीदा विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। साल 2015 में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था। उन्होंने 9.3 ओवर के अपने स्पैल में केवल 15 रन खर्च करते हुए 8 बल्लेबाजों को आउट किया था। उस दौरान उन्होंने 1.57 की इकॉनमी रेट से 5 ओवर मेडन भी फेंके थे।
7/44 बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स टेस्ट, 2013
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साल 2013 के इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच ब्रॉड के लिए खासा यादगार है। मैच की दूसरी पारी में ब्रॉड ने 11 ओवर के स्पैल में केवल 44 रन देते हुए 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। मैच में उनके साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए थे। इन दोनों ने मिलकर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 22.3 ओवर में ही 68 रन पर ढेर कर दिया था।
7/72 बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स टेस्ट, 2012
टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड का तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में आया था। लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 24.5 ओवर के अपने स्पैल में 72 रन देकर 7 बल्लेबाजों का शिकार किया था। दूसरी पारी में भी उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने मैच 5 विकेट से जीता था।
6/17 बनाम दक्षिण अफ्रीका, वांडरर्स टेस्ट, 2016
इंग्लैंड ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। वांडरर्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ब्रॉड ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12.1 ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने झोली में डाले थे। 1.39 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 ओवर मेडन फेंके थे। ब्रॉड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था और इंग्लैंड ने मैच 7 विकेट से जीता था।
6/25 बनाम भारत, मैनचेस्टर टेस्ट, 2014
भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड ने यादगार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने 13.4 ओवर के स्पैल में 25 रन देकर 6 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। उस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी फेंके थे। इंग्लैंड ने उस मुकाबले को पारी और 54 रन से जीता था और ब्रॉड मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे।
ब्रॉड के टेस्ट करियर पर एक नजर
ब्रॉड ने साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 167 टेस्ट में 27.69 की औसत और 2.98 की इकॉनमी रेट से 602 विकेट लिए हैं। उन्होंने 20 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रॉड एशेज में 150 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज भी हैं।