वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा वनडे: बारिश के चलते रुका मुकाबला, भारतीय पारी लड़खड़ाई
केंसिंग्टन ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश के कारण रुक गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी भारतीय पारी लड़खड़ा गई है। टीम ने 24.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाए हैं। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। ईशान ने 55 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए।
9 ओवर के भीतर गिरे 5 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही। ईशान और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में गिल (34) के आउट होने के बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। भारत ने 9 ओवर के भीतर 5 विकेट गंवा दिए। ईशान के अर्धशतक के अलावा अक्षर पटेल (1), हार्दिक पांड्या (7), संजू सैमसन (9) कुछ खास नहीं कर सके। इस बीच बारिश के चलते मुकाबला रोकना पड़ा।