पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: कोरोना संक्रमित होने के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए नसीम शाह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराए जाने के अगले दिन उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ESPNcricinfo के मुताबिक शाह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उन्हें अब आइसोलेशन में रहना होगा। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं।
पाकिस्तानी कैंप से आया कोरोना का दूसरा मामला
पाकिस्तान की टीम से नसीम शाह कोरोना पॉजिटिव होने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। पिछले हफ्ते ही पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट स्टॉफ से भी एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई थी। ऐसा बताया गया था कि कोरोना संक्रमित होने के कारण व्यक्ति को आइलोसेशन में भेज दिया गया था और पहले टी-20 के बाद से वह टीम के साथ नहीं गया है।
न्यूजीलैंड का दौरा मिस कर सकते हैं नसीम
07 अक्टूबर से पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाकर त्रिकोणीय श्रंखला खेलनी है जिसमें बांग्लादेश भी हिस्सा लेगी। पाकिस्तान की टीम इस दौरे के लिए 03 अक्टूबर को ही निकल जाएगी। इस सीरीज का फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज को समाप्त करने के बाद पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया निकल जाएगी जहां टी-20 विश्व कप खेला जाना है। विश्व कप में उनका पहला मुकाबला भारत के खिलाफ होना है।
हाल ही में शाह ने किया था टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
इसी साल खेले गए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शाह ने पाकिस्तान के लिए छह टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.14 की इकॉनमी के साथ सात विकेट चटकाए हैं। शाह ने 2019 में ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था जब उन्होंने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था। वह अब तक 13 टेस्ट में 33 विकेट ले चुके हैं।
सीरीज में 3-2 से आगे है पाकिस्तान
इंग्लैंड ने पहला टी-20 जीतते हुए सीरीज की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले टी-20 में जीत हासिल करके पाकिस्तान ने बराबरी हासिल कर ली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतते हुए फिर से बढ़त हासिल की थी। हालांकि, पाकिस्तान ने अगले दो मैच लगातार जीतते हुए अब सीरीज में 3-2 की बढ़त ले ली है। सीरीज का छठा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है।