अगली खबर
युवराज के 6 छक्कों पर बोले स्टुअर्ट ब्रॉड
लेखन
रजत गुप्ता
Jul 30, 2023
03:27 pm
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को संन्यास की घोषणा की। उन्होंने युवराज सिंह के 6 छक्कों पर कहा, वह दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा था। जब शायद मैं 21-22 साल का था। मैंने उससे काफी कुछ सीखा। उस घटना ने मुझे एक योद्धा और प्रतिस्पर्धी बनाया जो मैं आज हूं।
मुकाबला
युवराज ने 16 गेंदों में बनाए थे 58 रन
टी-20 विश्व कप 2007 का 21वां मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था। उसमें युवराज ने 16 गेंदों पर 362.50 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे। ब्रॉड के एक ओवर में उन्होंने 6 छक्के लगाए थे। उनके अलावा गौतम गंभीर ने 58 और वीरेंद्र सहवाग ने 68 रन बनाए थे। भारत ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी थी।