बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: एस्टन एगर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, भारत दौरे पर नहीं मिला खेलने का मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर अपनी टीम छोटी करनी शुरू कर दी है। एस्टन एगर को वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है ताकि वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले सकें। एगर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। आखिरी दो मैचों के लिए भी वह टीम के प्लान में शामिल नहीं हैं। उनसे पहले जोश हेजलवुड और डेविड वार्नर चोट के कारण अपने देश लौट चुके हैं।
एगर को नहीं मिला मौका, 2 खिलाड़ियों का कराया गया डेब्यू
पहले टेस्ट में स्पिनर टॉड मर्फी का डेब्यू कराया गया था। फिर दूसरे टेस्ट के लिए माइकल स्वेप्सन के मौजूद नहीं होने पर स्पिनर मैथ्यू कुह्नैमन का डेब्यू करा दिया गया। अब आखिरी दो टेस्ट के लिए स्वेप्सन वापस भारत लौट रहे हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने एगर के साथ किए गए व्यवहार को अपमानजनक बताया था। एगर ने अब तक खेले 5 टेस्ट में 195 रन बनाने के अलावा 9 विकेट लिए हैं।