रॉयल लंदन वनडे कप: 174 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पुजारा ने अपनी टीम को जिताया
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। 35 साल के पुजारा ने बीते रविवार को सरे के खिलाफ 131 गेंदों में 174 रनों की शानदार पारी खेली।
यह पुजारा द्वारा लगाया गया लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 79 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी।
आइए जानते हैं कैसी रही पुजारा की पारी और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
पारी
पुजारा ने खेली बेहतरीन पारी
पुजारा चौथे ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए थे और तब उनकी टीम नौ के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद उन्होंने टॉम क्लार्क के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी की थी। पुजारा ने 103 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
इसके बाद अगली 28 गेंदों में उन्होंने 74 रन बना डाले और फिर 48वें ओवर में आउट हुए। पुजारा ने अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के लगाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
काउंटी चैंपियनशिप की तरह ही पुजारा रॉयल लंदन वनडे कप में भी दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैंचों में 91.75 की औसत के साथ 367 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
औसत
लिस्ट-ए में लगभग 56 का रहा है पुजारा का औसत
2006 में देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए पुजारा ने वेस्ट जोन के लिए अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक पुजारा ने 108 मैचों में 4,812 रन बनाए हैं। उन्होंने 55.95 की औसत से रन बनाए हैं।
लिस्ट-ए में पुजारा ने 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा द्वारा खेली गई 174 रनों की पारी इस फॉर्मेट की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हो गई है।
प्रदर्शन
अब तक कैसा रहा है ससेक्स का प्रदर्शन?
ग्रुप A में ससेक्स की टीम तीसरे स्थान पर है। अब तक खेले पांच में से तीन मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है जबकि दो में उन्हें हार मिली है। उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपना शुरुआती मैच गंवाया था।
इसके बाद उन्होंने लगातार दो मैचों में जीत हासिल करके अच्छी वापसी की थी। हालांकि, पुजारा की कप्तानी में खेल रही टीम को चौथे मैच में हार मिली थी। अब उन्होंने सरे को 216 रनों से हराया है।