Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: रविंद्र जडेजा के नाम रहा पहला दिन, ये बने रिकॉर्ड्स 
रविंद्र जडेजा ने 11वीं बार टेस्ट मैच में पांच विकेट लिया है (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: रविंद्र जडेजा के नाम रहा पहला दिन, ये बने रिकॉर्ड्स 

Feb 09, 2023
04:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच नागपूर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर समाप्त हो गई। रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम ने स्टम्स तक केएल राहुल का विकेट खोकर 77 रन बना लिए। रोहित शर्मा (56*) क्रिज पर जमे हैं। आइए पहले दिन के खेल और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

जडेजा की घातक गेंदबाजी 

पहले टेस्ट का पहला दिन जडेजा के नाम रहा। उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी की और 8 ओवर मेडन डालते हुए 5 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी 3 विकेट आए।

पारी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया। दोनों एक-एक रन ही बना सके। इसके बाद स्टीव स्मिथ (37) और मार्नस लाबुशेन (49) ने पारी संभाली, लेकिन लंच के बाद वो भी कुछ खास नहीं कर पाए। इनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए।

रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ऑलआउट हुई। साल 1996 के बाद यह पहला मौका है जब कंगारू टीम भारत में पहली पारी में 200 से कम के स्कोर पर सिमटी है। 1996 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की टीम 182 के स्कोर पर ऑल-आउट हुई थी। यह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारत में टेस्ट मैच में पहली पारी का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है। नवंबर 1956 में वे 177 के स्कोर पर आउट हुए थे।

कीर्तिमान

अश्विन ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी 

अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में एलेक्स कैरी का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट में 3,000 से अधिक रन भी बना चुके हैं। 3,000 रन और 450 टेस्ट विकेट का डबल पूरा करने वाले अश्विन एशिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। वह ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर हैं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 15वां अर्धशतक पूरा किया 

भारतीय कप्तान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने 46वें टेस्ट में 46.69 की औसत से 3,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 66 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं उन्होंने भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 250 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। पहले विकेट लिए उन्होंने राहुल के साथ 76 रन जोड़े। टॉड मर्फी ने राहुल को 20 रन बनाने के बाद आउट किया।