भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार से नागपुर में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अश्विन ने टेस्ट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं, कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी उनके 450वें शिकार बने। दाएं हाथ के यह स्पिनर इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। आइए अश्विन के टेस्ट क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय गेंदबाजों में अश्विन दूसरे नंबर पर
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 2.69 की इकॉनमी रेट और 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए हैं। अश्विन के बाद इस सूची में पूर्व कप्तान कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) और ईशांत शर्मा (311) हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की सफलता के लिए अश्विन की फॉर्म बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है।
दुनिया के नौवें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में नौवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक नौ गेंदबाज ही ऐसे हैं जो 450 विकेटों का आंकड़ा पार कर पाए हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) इस सूची में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद इस सूची में दिवंगत शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (675), कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रोड (566), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (460) हैं।
अश्विन के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि
अश्विन एशिया के ऐसे पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन और 450 विकेट लिए हैं। अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज, 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400 और 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट क्रिकेट करियर?
36 साल के अश्विन ने 88 टेस्ट की 166 पारियों में 2.70 से ऊपर की इकॉनमी और 24.00 से ऊपर की औसत के साथ अब तक 450 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में 30 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं और मैच में सात बार 10 विकेट ले चुके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया है, 126 पारियों में उन्होंने 3,043 रन बनाए हैं।
भारत की शानदार शुरुआत, सूर्यकुमार और भरत ने किया डेब्यू
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में ओपनर उस्मान ख्वाजा (1) को चलता किया। अगले ही ओवर पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने अनुभवी डेविड वार्नर (1) को आउट कर 2 रन के स्कोर पर ही कंगारूओं को दूसरा झटका दे दिया। इस मुकाबले में भारत के लिए टी-20 विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत डेब्यू कर रहे हैं।