
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट में सूर्यकुमार और केएस भरत का डेब्यू, जानिए दोनों के आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच नागपूर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है।
टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव और केएस भरत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेलते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कैप दी।
आइए दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
भरत ने खेले हैं 86 फर्स्ट क्लास मैच
29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने दिसंबर, 2013 में केरल के खिलाफ अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था।
उन्होंने अब तक 86 फर्स्ट क्लास मैच में 37.95 की औसत और 59.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,707 रन बनाए हैं।
भरत अब तक 9 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह विकेटकीपिंग करते हुए 35 स्टम्पिंग और 296 कैच भी ले चुके हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा थे।
प्रदर्शन
सूर्यकुमार के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकडे़
सूर्यकुमार ने अब तक 79 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 44.75 की औसत के साथ 5,549 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं।
इस फॉर्मेट में 200 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। फर्स्ट-क्लास में सूर्यकुमार ने 790 चौके और 54 छक्के लगाए हैं।
उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ 80 गेंदों में 90 और सौराष्ट्र के खिलाफ 107 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय टीम
सूर्यकुमार के वनडे और टी-20 मैचों के आंकड़े
32 साल के सूर्यकुमार अब तक 20 वनडे मैचों में 28.86 की औसत और 102.85 की स्ट्राइक रेट से 433 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में उनके नाम 64 के उच्चतम स्कोर के साथ दो अर्धशतक दर्ज हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.42 की औसत और 178.76 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1,625 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वे तीन शतक और 13 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट
भरत का लिस्ट-A करियर
आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने अब तक अपने लिस्ट-A करियर में 64 मैच खेले हैं, जिसमें 33.62 की औसत से 2,533 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।