सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने गोवा के लिए किया रणजी ट्रॉफी डेब्यू
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरकार मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर ही लिया।
गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने पोरवोरिम में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड में राजस्थान के खिलाफ एलीट ग्रुप-C मैच में गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लिए खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिलने के बाद गोवा शिफ्ट होना तय किया था।
अवसर
मुंबई ने नहीं जताया अर्जुन पर भरोसा
अर्जुन ने मुंबई और गोवा के लिए केवल सात लिस्ट-A मैच और नौ टी-20 मैच खेले हैं।
राजस्थान के खिलाफ मैच से उनके फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत भी हुई है।
अर्जुन, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
MI के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अपने खेल के कुछ पहलुओं में सुधार की जरूरत है।
बयान
अर्जुन को चुनने से पहले सभी प्रक्रियाओं का पालन किया- GCA
अर्जुन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी करने की सिफारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने एक बयान जारी कर कहा, "वह गोवा के लिए खेलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हमसे संपर्क किया। हमने उनसे कहा था कि पहले MCA से NOC हासिल करो। कई खिलाड़ियों की तरह अर्जुन भी गोवा के लिए खेलना चाहता था, लेकिन उसे चुनने से पहले सभी प्रक्रियाओं का पालन किया।"
आंकड़े
अर्जुन के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े
23 साल के अर्जुन ने अब तक सात लिस्ट-A मैचों में 32.37 की औसत और 4.98 की इकॉनमी से आठ विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने तीन पारियों में 119.04 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं।
इस मुंबईकर ने नौ टी-20 मैचों में 16.50 की औसत और 6.60 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
इस फॉर्मेट की पांच पारियों में 68.96 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 20 रन बनाए हैं।
गोवा बनाम राजस्थान
पहले दिन नाबाद रहे अर्जुन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने पहले दिन स्टंप के समय पांच विकेट खोकर 210 रन बनाए।
टीम की ओर से सुयश प्रभुदेसाई 209 गेंदों में 81* रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
इसके अलावा स्नेहल सुहास ने 104 गेंदों में 59 रनों का पारी खेली।
पहले दिन अर्जुन 12 गेंदों का सामना कर चार बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। अराफात, कमलेश और मानव ने एक-एक विकेट लिया।