भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए विक्रम राठौर ने दोबारा किया आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग स्टॉफ में बदलाव होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने ही नए कोच पदों के लिए आवेदन मांगे थे। वर्तमान समय में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दोबारा बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है।
शुरुआत से ही ऐसा माना जा रहा था कि विक्रम दोबारा आवेदन करेंगे और उनके दोबारा कोच बनने की उम्मीदें भी प्रबल हैं।
बयान
बल्लेबाजी कोच पद के लिए कर दिया है आवेदन- राठौर
क्रिकबज के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले राठौर ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम के साथ काम करके काफी मजा आया है और उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला है।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने बल्लेबाजी कोच के लिए फिर से आवेदन कर दिया है। यदि मुझे फिर ये नौकरी मिलती है तो फिर बहुत सारे काम करने होंगे। हम देखते हैं कि यह कैसे आगे बढ़ता है।"
फील्डिंग कोच
फील्डिंग कोच पद के लिए अभय शर्मा और अजय रात्रा ने किया है आवेदन
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उनकी जगह लेने के लिए हाल ही में अभय शर्मा ने फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया था। 52 साल के अभय ने 1987 से 2003 के बीच 89 फर्स्ट-क्लास और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं।
अभय के अलावा भारत के लिए छह टेस्ट और 12 वनडे खेलने वाले अजय रात्रा ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।
राहुल द्रविड़
द्रविड़़ बनेंगे टीम के हेडकोच
भारतीय टीम के साथ हेडकोच के रूप में दूसरा कार्यकाल समाप्त होने के बाद रवि शास्त्री के विकल्प की तलाश की जा रही थी। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारत का हेडकोच बनने के सहमति पिछले महीने ही दे दी थी।
हाल ही में द्रविड़ ने इस पद के लिए आवेदन भी किया था। द्रविड़ का आवेदन करना केवल औपचारिकता ही है क्योंकि उनका कोच बनना पहले से ही तय था।
रवि शास्त्री
हेडकोच के रूप में काफी सफल रहे हैं शास्त्री
शास्त्री की कोचिंग में भारत ने 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद भारतीय टीम 2019 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।
भारत ने इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल भी खेला था, जिसमें उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। कुल मिलाकर शास्त्री के अंडर टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।