भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन- रिपोर्ट
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने मंगलवार (26 अक्टूबर) को भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और माना जा रहा है कि अब द्रविड़ उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने यह जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
कोच पद के लिए द्रविड़ ने किया आवेदन, NCA हेड की दौड़ में लक्ष्मण भी शामिल
इसके अलावा BCCI के सूत्र ने संकेत दिए हैं कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण NCA हेड की दौड़ में हैं। BCCI के सूत्र ने ANI से कहा, "हां, द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है और लक्ष्मण निश्चित रूप से NCA प्रमुख का पद संभालने की दौड़ में हैं। बातचीत जारी है और हमें देखना होगा कि यह कैसे होता है।"
SRH के मेंटोर हैं लक्ष्मण
भारत के लिए 134 टेस्ट में 8,781 रन बना चुके लक्ष्मण घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे हैं। इसके अलावा वह वर्तमान IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के मेंटोर हैं।
अंडर-19 के कोच रह चुके हैं द्रविड़
द्रविड़ 2016 में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच बने थे और उन्होंने कोच के रूप में शुरुआत में ही काफी अधिक सफलता हासिल की थी। 2016 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में उनकी टीम उपविजेता रही थी। 2018 में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्वकप का खिताब जीता और द्रविड़ को कोच के रूप में पहला बड़ा खिताब दिलाया। शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे स्टार इस टूर्नामेंट से सामने आए थे।
लगातार भारत के लिए नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स तैयार कर रहे थे द्रविड़
2019 में द्रविड़ ने बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन के रूप में ज्वाइन किया था। NCA जाने के पीछे भी द्रविड का लक्ष्य युवा क्रिकेटर्स को संवारने का ही था। पिछले 6 सालों से द्रविड़ चुपचाप भारत के तमाम युवा क्रिकेटर्स के भविष्य को संवार रहे हैं। संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज तमाम इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि उन्हें इतना आगे पहुंचाने में द्रविड़ का काफी अहम रोल रहा है
अजय रात्रा ने फील्डिंग कोच के लिए किया आवेदन
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा ने फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया है। 39 वर्षीय रात्रा ने छह टेस्ट और 12 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अजय अभी असम के हेड कोच हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले टीम के साथ मौजूद हैं। बता दें वर्तमान फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वह दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे।