रॉयल लंदन कप में चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक, एक ओवर में बनाए 22 रन
क्या है खबर?
भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में घरेलू सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है।
ससेक्स से खेलते हुए पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में वारविकशायर के खिलाफ 79 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए।
उन्होंने सातवें विकेट के लिए एरिस्टाइड्स कारवेलस के साथ मिलकर 56 रनों की तेज साझेदारी भी की।
इस बीच पुजारा के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
पुजारा के शतक के बावजूद हारी ससेक्स
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वारविकशायर ने रोब येट्स (114) और कप्तान विल रोड्स (76) की पारियों की मदद से 310/6 का स्कोर खड़ा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल बर्गेस ने भी 58 रनों का योगदान दिया।
जवाब में ससेक्स से एलिस्टेयर ओरे (81) और पुजारा (107) ने संघर्ष किया लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद ससेक्स सात विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी।
जानकारी
पुजारा ने एक ओवर में बनाए 22 रन
धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पुजारा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज पारी खेली। पुजारा ने पारी के 47वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए लियाम नॉरवेल के ओवर में 22 रन बनाए। उन्होंने उस ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वीडियो
4 2 4 2 6 4
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 12, 2022
TWENTY-TWO off the 47th over from @cheteshwar1. 🔥 pic.twitter.com/jbBOKpgiTI
रॉयल लंदन कप 2022
फिलहाल ससेक्स से सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं पुजारा
रॉयल लंदन कप 2022 में पुजारा ससेक्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
उन्होंने चार पारियों में 64.33 की औसत और 111.56 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।
इस टूर्नामेंट में पुजारा के स्कोर 9, 63, 14* और 107 रहे हैं। उनके बाद ससेक्स के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज एलिस्टेयर ओरे हैं, जिन्होंने 165 रन बनाए हैं।
आंकड़े
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में किया था कमाल
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में 13 पारियों में 109.40 की अविश्वसनीय औसत से 1,094 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 231 के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच शतक लगाए हैं।
पुजारा के इस सीजन के स्कोर 6, 201*, 109, 12, 203, 16, 170*, 3, 46, 231, 2, 49, और 46* रहे।
वह इस सीजन में फिलहाल दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ ग्लैमोर्गन के सैम अलेक्जेंडर नॉर्थईस्ट (1,127) ने बनाए हैं।