BCCI, ICC और FIFA के साथ ब्रांडिंग पार्टनरशिप रिन्यू नहीं करेगी BYJU'S
भारत की सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी BYJU'S ने तय किया है कि वह अपनी ब्रांडिंग साझेदारी रिन्यू नहीं करेगी। BYJU'S की वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और फेडरेशन इंटरनेशनेल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के साथ तीन बड़ी ब्रांडिंग साझेदारियां हैं, जिनका इस साल रिन्यू होना है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बायजू रवींद्रन इस बारे में कहा है कि इस बार किसी भी ब्रांडिंग साझेदारी को जारी नहीं रखा जाएगा।
रवींद्रन ने क्या कहा
मनी कंट्रोल से बातचीत में रवींद्रन ने कहा, "अगले कुछ महीनों में आप जो सबसे बड़ा अनुकूलन देखेंगे, वह यह है कि आप हमें ब्रांडिंग में महत्वपूर्ण रूप से कटौती करते हुए देखेंगे, क्योंकि हमें लगता है कि हमने उस तरह की ब्रांड जागरूकता हासिल कर ली है, जो सेगमेंट के साथ-साथ कंपनी के लिए भी आवश्यक है। आप देखेंगे कि हम उन कुछ ब्रांडिंग अनुबंधों से बाहर निकल रहे हैं।"
हमारा उद्देश्य लाभ हासिल करना है- रवींद्रन
रवींद्रन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम कुछ साझेदारियों को रिन्यू नहीं करेंगे। BCCI, ICC और FIFA के साथ हमारी कई साझेदारियां हैं और इन ब्रांडिंग पहलों का रिन्यू न करके, आपको बहुत सुधार दिखाई देगा।" उन्होंने कहा, "कंपनी स्तर पर, इस तिमाही के अंत तक या अगली तिमाही की शुरुआत तक, कुशल विकास और सतत विकास की ओर स्पष्ट ध्यान देने के साथ, हमारा उद्देश्य लाभ हासिल करना है।"
नुकसान की भरपाई करना चाहती है BYJU'S
वित्त वर्ष 2020-21 में BYJU'S को 4,589 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, ये उस वर्ष के लिए भारत में एक स्टार्टअप का सबसे बड़ा घाटा है। घाटे के बाद अब BYJU'S पिछले साल से आक्रामक रूप से लागत में कटौती करना चाह रही है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में घाटे को कम करने और चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लाभदायक बनाने के लिए 2,500 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया था।
BYJU'S को इस साल पटरी पर लौटने की उम्मीद
BYJU'S के लिए साल 2022 भी काफी खराब रहा, क्योंकि इस स्टार्टअप पर कथित वित्तीय विसंगतियों समेत कई आरोप लगे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी के राजस्व में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट दर्ज की, जबकि इस अवधि में इसी क्षेत्र से जुड़ी अन्य कंपनियों ने लाभ कमाया। हालांकि, कंपनी ने राजस्व में गिरावट के लिए अपनी राजस्व नीतियों में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया। रवींद्रन और उनकी पत्नी और BYJU'S की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ आशावादी हैं कि साल 2023 बेहतर होगा।