कैसे सभी प्रारूपों में नंबर एक टीम बन सकती है भारतीय टीम?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और इसके ठीक बाद टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। वहीं फरवरी-मार्च में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। ऐसे में व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के बीच भारतीय टीम के पास टेस्ट और वनडे में भी शीर्ष पर पहुंचने का अच्छा मौका होगा। इस बीच उन समीकरण पर नजर डालते हैं, जिससे भारतीय टीम सभी प्रारूपों में शीर्ष पर पहुंच सकती है।
सभी प्रारूपों में भारत की स्थिति
टी-20 प्रारूप में भारत 267 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को जीतकर भारत अपनी स्थिति पर मजबूत कर सकता है। वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम इस समय 110 रेटिंग अंको के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड (117), इंग्लैंड (113) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (112) शीर्ष तीन टीमें हैं। जहां तक टेस्ट रैंकिंग का सवाल है, भारत (115) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (126) के बाद दूसरे स्थान पर है।
टेस्ट और वनडे में ऐसे शीर्ष पर पहुंच सकती है भारतीय टीम
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से जीतता है तो 114 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त कर लेगा। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड (111) चौथे स्थान पर खिसक जाएगा। इस बीच भारत को शीर्ष रैंकिंग की टेस्ट टीम बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कम से कम 2-0 से जीत की आवश्यकता होगी। इस अंतर से भारत के 122 रेटिंग अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा।
2022 में घरेलू टेस्ट सीरीज में अजेय रही भारतीय टीम
भारत 2022 में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में अजेय रहा था। उन्होंने मार्च में घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था। यह भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। विशेष रूप से भारत ने 2022 में घर में सिर्फ एक टेस्ट सीरीज खेली, क्योंकि बीते साल टी-20 क्रिकेट ज्यादा खेला गया था। साल के अंत में भारत ने बांग्लादेश को उसी के घर में हराया था।
ऑस्ट्रेलिया पेश करेगा कड़ी चुनौती
भारत के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के रूप में कड़ी चुनौती रहने वाली है। दिसंबर 2020 में भारत से हारने के बाद से उन्होंने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। तब से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 मैच जीते हैं और सिर्फ एक टेस्ट हारा है। इस बीच से चार टेस्ट ड्रा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था।