Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: मोहम्मद सिराज आखिरी वनडे में तोड़ सकते थे 15 साल पुराना ये रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने की धारदार गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: मोहम्मद सिराज आखिरी वनडे में तोड़ सकते थे 15 साल पुराना ये रिकॉर्ड

Jan 16, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

मोहम्मद सिराज ने हालिया समय में लिमिटेड ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की है। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में तीन मैचों में सर्वाधिक नौ विकेट लिए। सिराज के पास तीसरे वनडे में पहला फाइव विकेट हॉल लेने का मौका था, लेकिन वह इससे दूर रह गए। उन्होंने 10 ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किए और वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पांच विकेट लेकर वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे।

मौका

सिराज के पास था जहीर की बराबरी करने का मौका

दरअसल, 2007 में जहीर खान के बाद से कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज घरेलू वनडे मैच में पांच विकेट नहीं ले सका है। सिराज के पास ऐसा करने का मौका था। उनका साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी खूब दिया और एक ओवर श्रेयस अय्यर को भी गेंदबाजी दी गई ताकि कोई और गेंदबाज अंतिम विकेट न ले ले। श्रीलंका ने मैच में केवल 22 ओवर ही खेले, लेकिन रोहित ने इसमें भी सिराज के पूरे 10 ओवर करा दिए।