अगली खबर

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 16, 2023
01:27 pm
क्या है खबर?
स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की फॉर्म लौट आई है और पिछली चार वनडे पारियों में उन्होंने तीन शतक लगा दिए हैं। अब कोहली अपनी फॉर्म को 18 जनवरी से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।
अब तक कीवी टीम के खिलाफ कोहली वनडे में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर (1,750) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
प्रदर्शन
कीवी टीम के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने न्यूजीलैंड क खिलाफ 26 मैचों में लगभग 60 की औसत के साथ 1,378 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने भारत में इस टीम के खिलाफ खेले 13 मैचों में 85.50 की बेहतरीन औसत के साथ 855 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी अन्य की कप्तानी में खेलते हुए 68.53 की औसत के साथ रन बनाए हैं।