अगली खबर
रणजी ट्रॉफी: अजीत राम ने लिए कुल 9 विकेट, तमिलनाडु ने असम को पारी से हराया
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 20, 2023
02:44 pm
क्या है खबर?
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर अजीत राम ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं। अजीत ने पहली पारी में भी चार विकेट अपने नाम किए थे।
तीन फर्स्ट-क्लास मैचों में अजीत ने पहली बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।
लेखा-जोखा
इस तरह तमिलनाडु ने जीता मुकाबला
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायण जगदीशन (125), प्रदोष रंजन पॉल (153) और विजय शंकर (112) की बदौलत पहली पारी में 540 रन बनाए थे। जवाब में असम पहली पारी में 266 रन ही बना सका था।
फॉलो-ऑन खेलते हुए असम दूसरी पारी में 204 पर ही ऑल आउट हुआ और तमिलनाडु ने पारी तथा 70 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। स्टार खिलाड़ी रियान पराग पूरे मैच में फ्लॉप रहे।