Page Loader
जन्मदिन विशेष: ब्रेट ली के अहम रिकॉर्ड्स, जो आपको जरूर जानने चाहिए
वनडे में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रेट ली (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

जन्मदिन विशेष: ब्रेट ली के अहम रिकॉर्ड्स, जो आपको जरूर जानने चाहिए

Nov 08, 2022
12:27 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली मंगलवार (08 नवंबर 2022) को 46 साल को हो गए हैं। उनका जन्म साल 1976 में न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। एक दशक से ज्यादा लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में ली ने कई कीर्तिमान स्थापित किए और तमाम उपलब्धियां हासिल की। इस बीच उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

वनडे क्रिकेट

वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई

ब्रेट ली ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 221 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23.36 की औसत और 4.76 की इकॉनमी रेट से 380 विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें ग्लेन मैक्ग्रा ने 249 वनडे में 380 ही विकेट लिए हैं। वह वनडे में फिलहाल विश्व के आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

उपलब्धि

वनडे में सबसे तेज 350 विकेट

ली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर के 202वें मैच में यह आंकड़ा हासिल किया था, जो 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। ली ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 218 मैचों में अपने 350 विकेट पूरे किए थे। वहीं ली के साथी खिलाड़ी रहे मैक्ग्रा ने 233 मैचों में यह उल्लेखनीय आंकड़ा पार किया था।

टेस्ट करियर

ऑस्ट्रेलिया से छठे सर्वाधिक टेस्ट विकेट

ली ने 1999 में भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में कुल 76 टेस्ट खेले, जिसमें 30.81 की औसत से 310 विकेट चटकाए थे। इस बीच उन्होंने 10 पारियों में कम से कम पांच विकेट (फाइव विकेट हॉल) भी लिए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेला था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूप को मिलाकर कुल 2,728 रन बनाए, जिसमें 64 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। वह बिना शतक लगाए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। बिना शतक लगाए उनसे ज्यादा रन वाले ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (4,172) हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज

ली ने 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में हैट्रिक ली थी, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक है। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मशरफे मोर्तजा और आलोक कपाली को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 25.50 की औसत और 7.86 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट हासिल किए। ली ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

खिताब

विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभा चुके हैं ली

ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2003 में खेला गया वनडे विश्व कप जीता था। ली उस विश्व विजेता टीम के अहम खिलाड़ी थे, जिन्होंने 10 मैचों में 22 विकेट लिए थे। उस सीजन में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ श्रीलंका के चामिंडा वास (23) ने लिए थे। इसके अलावा ली ऑस्ट्रेलिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीत चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 2012 में चैंपियन बन चुके हैं।