
जन्मदिन विशेष: 'इमरजेंसी' से महिमा चौधरी कर रहीं कमबैक, जानिए अभिनेत्री से जुड़ी खास बातें
क्या है खबर?
महिमा चौधरी 90 की दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने जो भी किरदार निभाए, उसे अपनी अदाकारी और खूबसूरती से यादगार बना दिया।
लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद एक बार फिर से वह सक्रिय हो गई हैं। वह कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' से पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
आज (13 सितंबर) महिमा 49 साल की हो गई हैं। आइए, जानते हैं उनके जुड़ी खास बातें।
चर्चित फिल्में
इन फिल्मों में दिखाई बेहतरीन अदाकारी
महिमा ने 1997 की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। खूबसूरती और सादगी के कारण अपनी पहली फिल्म से ही वह चर्चा में आ गई थीं।
वह सुनील शेट्टी के साथ 'धड़कन' में नजर आईं।
2001 की फिल्म 'लज्जा' में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में वह प्रीति जिंटा और रेखा के साथ नजर आई थीं।
अमिताभ बच्चन स्टारर 'बागबान' में महिमा सलमान खान के ऑपोजिट नजर आई थीं।
सड़क दुर्घटना
भीषण सड़क हादसे ने बिगाड़ दिया था चेहरा
महिमा अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं तभी एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं।
हादसे के बारे में बात करते हुए महिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरी गाड़ी के सारे कांच मेरे चेहरे पर लगे। मुझे लगा कि मैं मर रही हूं। उस वक्त वहां मेरी मदद करने के लिए कोई नहीं था। अस्पताल में जब मैंने अपना चेहरा देखा तो डर गई। सर्जरी से मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए थे।"
तलाक
शादी में खुश नहीं थीं, दो बार हुआ गर्भपात
2006 में महिमा ने बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि, उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2013 में उनका तलाक हो गया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका दो बार गर्भपात हुआ था क्योंकि वह खुश नहीं थीं।
वह जब भी किसी काम से बाहर जातीं तो अपनी बेटी को मां के पास छोड़कर जातीं। धीमे-धीमे उन्हें लगा कि वह वहां ज्यादा खुश रहती हैं।
उन्होंने बेटी की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की।
कैंसर
कैंसर का किया बहादुरी से सामना
इसी साल जून में महिमा ने अभिनेता अनुपम खेर की मदद से खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं।
महिमा को कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे। रेगुलर हेल्थ चेकअप में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अमेरीका के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया। सर्जरी और कीमोथेरपी से महिमा का सफल इलाज किया गया।
इस दौरान उनके परिवार ने उनका हौसला बढ़ाया। अनुपम भी इलाज के दौरान उनका सहारा बने।
कमबैक
इस किरदार के साथ कर रही हैं कमबैक
20 अगस्त को कंगना ने इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में महिमा की एंट्री की घोषणा की थी। महिमा इस फिल्म में लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका में दिखेंगी।
ई टाइम्स से बात करते हुए कंगना ने कहा था, "जयकर एक लेखिका थीं और मिसेज गांधी की करीबी दोस्त थीं। इंदिरा उनसे कुछ नहीं छिपाती थीं। फिल्म में यदि कोई ऐसा सूत्र है जो दर्शकों को इंदिरा के निजी जिंदगी से जोड़ता है, तो वह है पुपुल का किरदार।"