44 साल के हुए वीरेंद्र सहवाग, 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग गुरुवार (20 अक्टूबर) को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1978 में नजफगढ़, दिल्ली में हुआ था।
'नजफगढ़ के नवाब' और 'मुल्तान के सुल्तान' जैसे नामों से मशहूर सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी अन्य क्रिकेटर्स के लिए सपना दिखाई देते हैं।
आइये जानते हैं सहवाग के क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
डेब्यू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला पहला टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
सहवाग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ (1 अप्रैल, 1999) वनडे मैच से हुई थी।
दो साल बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला। पहला मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (3-7 नवंबर, 2001) मैच खेला था।
'वीरू' ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर, 2006 को खेला था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ (19 अप्रैल, 2008) खेला था।
करियर
ऐसा रहा है सहवाग का करियर
104 टेस्ट मैचों में सहवाग ने 8,586 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए और इस दौरान उनका औसत 49.34 का रहा।
2013 में उन्होंने 12 साल के अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहा था।
251 वनडे मैच खेलने वाले सहवाग ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी अपनी ताकत दिखाई है।
15 शतक और 38 अर्धशतक के साथ सहवाग ने वनडे में 8,273 रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड
टेस्ट में सहवाग के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
टेस्ट में सहवाग भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 8,500 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी हैं।
टेस्ट में सहवाग पांचवें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36), सुनील गावस्कर (34) और विराट कोहली (27) के बाद सहवाग का नंबर आता है।
सहवाग (278 गेंद) सबसे कम गेंदों में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
सहवाग के IPL आंकड़े
सहवाग ने नाम IPL के 104 मैचों में 27.56 की औसत और 155.44 की स्ट्राइक रेट से 2,728 रन दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 334 चौके और 106 छक्के भी दर्ज हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
डॉन ब्रेडमैन के साथ ये रिकॉर्ड साझा करते हैं सहवाग
सहवाग और टेस्ट और वनडे में 7,500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते ओपनर हैं।
वह डॉन ब्रेडमैन के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक तीन बार टेस्ट में 290 से अधिक के स्कोर पर आउट हुए हैं।
सहवाग एक दिन में सबसे अधिक 284 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सहवाग दूसरे बल्लेबाज हैं। अब तक आठ बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं।
साझेदारी
सहवाग के नाम हैं ये साझेदारी रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में सहवाग और सचिन 4,387 रनों की साझेदारी करके नौवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी है।
भारत के लिए साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये जोड़ी चौथे स्थान पर है।
टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर 4,412 रन जोड़े और आठवें सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी बने।
तेंदुलकर और द्रविड़ टेस्ट में सबसे ज्यादा 6,920 रन जोड़ने वाली भारतीय जोड़ी है।