
अक्षय से सनी देओल तक, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर फिल्मी सितारों ने यूं दी बधाई
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देशभर के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मोदी के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी है। मोदी के समर्थकों के साथ ही राजनीति और सिनेमा जगत के लोग प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
आइए, एक नजर डालते हैं किस सितारे ने प्रधानमंत्री के लिए सोशल मीडिया पर क्या संदेश लिखा है।
#1
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपका नजरिया, आपकी ऊर्जा और आपकी काम करने क्षमता उन चुनिंदा चीजों में से हैं जो मुझे काफी प्रेरित करती हैं। हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी जी। आपकी सेहत, खुशियां और यश की कामना है।'
अक्षय ने साल 2019 में लोकसभा चुनावों के पहले मोदी का एक इंटरव्यू भी लिया था जिसमें उनसे राजनीति से हटकर कुछ बातें की थीं। यह इंटरव्यू काफी चर्चित था।
#2
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री के शपश ग्रहण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें। आप अपनी शपथ की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है, सालों तक करते रहेंगे। आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद!'
अनुपम बीते दिनों अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए चर्चा में थे। वह फिल्म 'इमरजेंसी' में जेपी नारायण की भूमिका में दिखेंगे।
#3
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बचपन में चाय बेचने से धरती के सबसे ताकतवर व्यक्ति बनने का क्या शानदार सफर है! हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं। हालांकि, राम और कृष्ण की तरह आप इस देश की अंतरात्मा में अमर हो गए हैं। आपकी विरासत को कोई नहीं मिटा सकता। इसलिए मैं अपको अवतार कहती हूं। आप जैसा नेता पाकर हम धन्य हैं।'
कंगना कई बार मुखर होकर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करती दिखी हैं।
#4
सनी देओल
अभिनेता सनी देओल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीर लगाते हुए लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री को खूब सारी सेहत और एक शानदार नए साल की शुभकामनाएं देता हूं।'
2019 में लोकसभा चुनाव के पहले सनी देओल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वह पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़कर लोकसभा सांसद बने।
भाजपा में शामिल होने पर सनी ने कहा था, "मैं यहां लोगों से जुड़ने आया हूं। मेरे पिताजी वाजपेयी के साथ थे, मैं मोदीजी के साथ हूं।"
#5
परेश रावल
वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल ने इस मौके पर ट्वीट किया, 'ईश्वर से आपके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए कामना करते हैं।'
परेश ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अहमदाबाद पूर्व से लोकसभा चुनाव जीता था।
शुक्रवार को परेश की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की घोषणा हुई है। इसके अलावा वह 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम 3' से भी जुड़े हैं। इन सभी फिल्मों में उनका कॉमिक अंदाज देखने को मिलेगा।
#6 & #7
प्रसून जोशी-मनोज मुंतशिर
कलाकारों के अलावा फिल्म लेखकों और गीतकारों ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी।
प्रसून जोशी ने लिखा, 'आदरणीय मोदी, आपने देश को अभूतपूर्व नेतृत्व दिया है। जड़ों से जुड़ कर ऊंचा उड़ने का अर्थ समझाया है। ईश्वर से आपके स्वास्थ्य और चिर आयु की कामना और जन्मदिवस पर अनेक शुभकामनाएं।'
गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक लंबे नोट के साथ लिखा, 'हमारे यशस्वी प्रधानसेवक, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की आकाश भर शुभकामनाएं!'
जानकारी
लगातार बधाई दे रहे सितारे
सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई संदेश देने का सिलसिला लगातार जारी है। इन सितारों के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अजय देवगन समेत कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।