Page Loader
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: दिलशान के शतक की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
श्रीलंका ने जीत के साथ की शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/@RSWorldSeries)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: दिलशान के शतक की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Sep 12, 2022
12:34 am

क्या है खबर?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को 38 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (107) की बदौलत 218/1 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन रियरडन (46*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया।

ओपनिंग साझेदारी

श्रीलंका की तरफ से हुई रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी

श्रीलंका के ओपनर्स ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर्स में 208 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पास खुद को बचाने का मौका भी नहीं था। इस टूर्नामेंट में यह किसी टीम की तरफ से हुई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। इससे पहले पिछले सीजन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 161 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।

तिलकरत्ने दिलशान

दिलशान ने लगाया शानदार शतक

दिलशान ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी धमाकेदार शुरुआत की और दिखाया कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है। दिलशान ने 56 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। ब्रेट ली के खिलाफ दिलशान ने खूब बड़े शॉट लगाए और उनके खिलाफ तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। ली ने ही दिलाशान को क्लीन बोल्ड भी किया था।

दिलशान मनूवीरा

मनूवीरा ने भी की शानदार बल्लेबाजी

दिलशान के साथी ओपनर दिलशान मुनावीरा ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली। मनूवीरा की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे। डर्क नैनेस ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 29 रन खर्च किए। हालांकि, नैनेस को कोई विकेट नहीं मिला। इकलौते स्पिनर जेसन क्रेजा ने तीन ओवर में 35 रन खर्च किए।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी हुई जोरदार बल्लेबाजी

शेन वॉटसन (39) और कैमरून व्हाइट (30) ने सात ओवर में 75 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य दूर होने लगी थी। नाथन रियरडन ने 19 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर तक पहुंचाया था। नुवान कुलासेखरा ने श्रीलंका के लिए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।