Page Loader
टी-20 विश्व कप: अभ्यास के दौरान रोहित को लगी चोट, लेकिन बल्लेबाजी के लिए वापिस लौटे
नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे रोहित शर्मा (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

टी-20 विश्व कप: अभ्यास के दौरान रोहित को लगी चोट, लेकिन बल्लेबाजी के लिए वापिस लौटे

Nov 08, 2022
10:51 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप में 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इस बड़े मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लेबाजी के दौरान उनके दाहिने हाथ में गेंद लग गई थी, जिसके चलते वह कुछ देर तक अभ्यास नहीं कर सके थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

इंजरी

आइस पैक लगाने के बाद दोबारा से बल्लेबाजी के लिए लौटे रोहित

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मंगलवार को एडिलेड में रोहित थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु के सामने बल्लेबाजी करके अपना अभ्यास कर रहे थे और इस बीच एक गेंद उनके दाहिने हाथ में जोर से लग गई, जिसके बाद वह तुरंत बल्लेबाजी से हट गए थे। उन्हें अपने घायल हाथ पर आइस-पैक लगाते हुए देखा गया था। हालांकि, कुछ देर बाद वह नेट्स पर दोबारा से बल्लेबाजी के लौट गए थे।

ट्विटर पोस्ट

नेट्स में अभ्यास करते हुए रोहित

रिपोर्ट

चोट के दौरान चिंतित नजर आया सहयोगी स्टाफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के फिजियो कमलेश जैन और टीम डॉक्टर चार्ल्स मिंज की निगरानी में रोहित को आइस-पैक दिया गया। वहीं भारत का सहयोगी स्टाफ चिंतित दिख रहा था और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी चोट का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। लगभग 40 मिनट के बाद रोहित ने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बार उन्होंने दूसरे थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

टी-20 विश्व कप 2022

अभी तक खराब रहा है रोहित का प्रदर्शन

रोहित के लिए यह टी-20 विश्व कप अब तक खराब बीता है। उन्होंने अपनी पांच पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है, जो कि नीदरलैंड के खिलाफ आया था। इसके अलावा वह दो पारियों में दहाई का आंकड़ा भी छू सके थे। उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैचों में क्रमशः 4 और 15 के स्कोर किए थे। सेमीफाइनल मैच में भारत को अपने कप्तान से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

लेखा-जोखा

दूसरे खिताब की तलाश में है भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप जीता था। साल 2007 में खेले गए पहले संस्करण में भारत विजेता बना था। ऐसे में भारत अपने दूसरे खिताब की तलाश में है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने ग्रुप स्टेज के पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। बता दें भारत को सिर्फ प्रोटियाज टीम के खिलाफ शिकस्त मिली थी।