टी-20 विश्व कप: नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के नौवें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। टीम की ये तीन मैचों में दूसरी जीत रही। नीदरलैंड की यह तीन मैचों में पहली हार रही। टीम ने पहले मैच में UAE को और दूसरे मैच में नामीबिया को हराया था। आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। 163 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मैक्स ओ'डॉड ने सबसे ज्यादा 71* रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों में वनिंदु हसरंगा (3) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 36 के स्कोर पर टीम को लगातार गेंदों पर दो (पथुम निसांका 14, धनंजय 0) झटके लगे। इसके बाद मेंडिस और असलांका (31) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन (45 गेंद) जोड़े। इसके बाद मेंडिस और राजापाक्षे (19) के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों (19 गेंद) की साझेदारी हुई। इस बीच कप्तान शनाका (8), हसरंगा (5*) और करुणारत्ने (2*) कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।
मेंडिस का नौंवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
ओपनर मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 179.55 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जमाए। 27 वर्षीय खिलाड़ी का ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौंवा अर्धशतक रहा। श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में वे 44 मैचों में 21.84 की औसत और 129.70 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाते हुए नौवें सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
पारी की शुरुआत से लेकर अंतर तक संघर्ष करते रहे मैक्स
नीदरलैंड भले ही मैच हार गई हो, लेकिन ओपनर मैक्स ने शानदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया। टीम के लिए लगभग आधे रन अकेले उन्होंने ने ही बनाए। मैक्स ने 133.96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों का सामना करते हुए पारी मेंं 6 चौके और 3 छक्के भी जमाए। वे नीदरलैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन (1,476) बनाने वाले, सर्वाधिक अर्धशतक (10) जमाने वाले और एकमात्र शतक (133*) जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
नीदरलैंड क्रिकेट टीम का ये इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड का न्यूनतम स्कोर 39 रनों का है, जो उसने साल 2014 में बनाया था। मेंडिस श्रीलंका के लिए तीसरे सर्वाधिक अर्धशतक (9) और सर्वाधिक रन (939) बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। महीश तीक्षणा श्रीलंका के लिए संयुक्त रूप से नौंवे सर्वाधिक विकेट (27) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।