टी-20 विश्व कप: दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बाहर, आयरलैंड सुपर-12 में पहुंची
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया।
हार के साथ ही दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टीम विश्व कप से बाहर हो गई। इससे पहले टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ भी हार मिली थी।
आयरलैंड की यह तीन मैचों में दूसरी जीत रही और इसी के साथ टीम सुपर-12 में पहुंच गई है।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आयरलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए थे।
स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने सर्वाधिक 62* रन बनाए।
147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम ने 17.3 ओवरों में केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
टीम की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 66* रन बनाए।
विंडीज गेंदबाजों में अकील हुसेन ने एकमात्र विकेट लिया।
वेस्टइंडीज बल्लेबाजी
ऐसी रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और काइली मेयर्स (1) के रूप में टीम को 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा।
इसके बाद चार्ल्स (24), कप्तान निकोलस पूरन (13) और रोवमन पॉवेल (6) भी जल्दी आउट हो गए।
तीसरे विकेट के लिए किंग और एविन लेविस (13) के बीच 44 रनों (39) की सबसे बड़ी साझेदारी हुई।
अंत में ओडेन स्मिथ ने 12 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाते हुए महत्वपूर्ण रन जोड़े।
पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड की जीत के नायक रहे स्टर्लिंग
आयरलैंड की जीत के सबसे बड़े नायक स्टर्लिंग ही रहे।
उन्होंने 137.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
इस फॉर्मेट में ये उनका आयरलैंड के लिए 21वां अर्धशतक रहा।
वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के पहले और दुनिया के पांचवें सर्वाधिक रन (3,085) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच (117) भी उन्होंने ही खेले हैं।
आयरलैंड बल्लेबाजी
स्टर्लिंग-बालबर्नी ने दी टीम को शानदार शुरुआत
आयरलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही, पहले विकेट के लिए एंड्रयू बालबर्नी (37) और स्टर्लिंग की जोड़ी ने 73 रन (45 गेंद) जोड़े।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टकनर और स्टर्लिंग के बीच 61 गेंदों में 77* रनों की साझेदारी ने टीम की जीत दिलाकर ही दम लिया।
टकनर ने 128.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों का सामना करते हुए पारी में दो चौके और दो छक्के जमाए।
ब्रेंडन किंग
किंग ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक
एक छोर से लगातार हो रहे विकेटों के पतन के बीच ब्रेंडन किंग ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
उन्होंने मैच में 129.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 6 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक रहा। वे अब तक 32 मैचों में 26.57 की औसत से 744 रन बना चुके हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये आयरलैंड की पांचवीं सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से) रही। अब तक टीम ने दो बार 10 विकेट से और तीन बार नौ विकेट से मैच जीते हैं।
आयरलैंड अब तक वेस्टइंडीज से दो बार विश्व कप में भिड़ी है और दोनों बार उसने जीत हासिल की है। 2015 वनडे विश्व कप में भी टीम ने विंडीज को हराया था।
किंग इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के 12वें सर्वाधिक रन (744) बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।