वनडे विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं स्टोक्स, कप्तान बटलर करेंगे बातचीत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हो सकती है। इसके लिए इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे बातचीत करेंगे। स्टोक्स ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वनडे टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने इसकी जानकारी दी है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कोच ने क्या कहा?
इंग्लैंड के कोच मॉट ने डेली मेल से कहा, "बटलर स्टोक्स से बात करेंगे। हालांकि, स्टोक्स ने अभी तक साफ-साफ मना ही किया है। हम देखेंगे कि वह वापसी करना चाहते हैं या नहीं। अभी तक ये पता नहीं है कि वो क्या करने वाले हैं, लेकिन हमें अभी भी उनकी वापसी को लेकर उम्मीद है। मैंने हमेशा कहा है कि उनकी गेंदबाजी एक बोनस होगी, लेकिन बल्ले और फील्डिंग से भी उनका योगदान काफी कमाल का रहता है।"
स्टोक्स वनडे में टीम के लिए बहुमूल्य रहे हैं- मॉट
इंग्लैंड के कोच ने आगे कहा, "मैंने स्टोक्स को पूरे एशेज सीरीज में देखा है। उनकी उपस्थिति कमाल की थी। वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात आती है तो उन्होंने सालों से हमारे लिए अच्छा करते आए हैं। वह हमारे लिए बहुमूल्य हैं।" इंग्लैंड ने साल 2019 का वनडे विश्व कप जीता था। फाइनल मुकाबले में स्टोक्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 98 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी। वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने थे।
क्यों लिया था स्टोक्स ने संन्यास?
स्टोक्स ने पिछले साल संन्यास लेने के बाद कहा था कि उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल हो गया है। वह अपने टेस्ट करियर को आगे ले जाना चाहते थे। उन्होंने व्यस्त शेड्यूल के कारण सिर्फ 31 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। स्टोक्स ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए खेला था। साल 2019 के विश्व कप में स्टोक्स ने 465 रन बनाए थे।
कैसा रहा है स्टोक्स का वनडे करियर?
स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 90 पारियों में उन्होंने 38.98 की औसत के साथ 2,924 रन बनाए हैं। 102 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 105 मैच में 42.39 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/61 का रहा है।