हार्दिक पांड्या 274 दिन से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं जमा पाए हैं अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है। टीम को सीरीज जीत के लिए अगले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही है। क्रिकेट प्रशंसकों को जानकर हैरानी होगी कि टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या पिछले 274 दिन से इस फॉर्मेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
हार्दिक ने नवंबर 2022 में लगाया था आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
हार्दिक ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना पिछला अर्धशतक 10 नवबंर, 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जमाया था। तब उन्होंने 190.91 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में 63 रन बनाए थे। उस पारी के बाद से वह 11 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। हार्दिक की पिछली 11 पारियां 20*, 24, 19, 30, 15*, 21, 4, 12, 29, 30* और 13 रन की रही हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में अब तक कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में हार्दिक की बल्लेबाजी अब तक औसत ही रही है। अब तक 3 मैचों में उन्होंने 31.50 की औसत और 121.15 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं। इस दौरान वह केवल 4 चौके ही जमा पाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 11 ओवर फेंकते हुए 66 रन लुटाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी औसत 20.00 की रही है।
हार्दिक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
29 साल के ऑलराउंडर हार्दिक ने अपने टी-20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 90 मैच खेले हैं। वह इस फॉर्मेट में 25.65 की औसत और 141.01 की स्ट्राइक रेट से 1,334 रन बना चुके हैं। 71 के उच्चतम स्कोर के साथ हार्दिक ने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक जमाए हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज हार्दिक ने इस प्रारूप में 26.08 की औसत और 8.80 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट लिए हैं।
घर में कमजोर रहता है हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन घर में काफी कमजोर रहा है। भारत में खेले गए 40 मैचों में उन्होंने 23.08 की साधारण औसत और 136.79 की स्ट्राइक रेट से 554 रन बनाए हैं। विदेशी सरजमीं पर खेले गए 32 टी-20 मैचों में हार्दिक ने 31.43 की औसत और 145.79 की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं। तटस्थ स्थानों पर खेले गए 18 मैचों में उन्होंने 23.08 की औसत और 141.32 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं।