वेस्टइंडीज बनाम भारत: रोहित शर्मा ने विश्व कप की तैयारियों पर किया खुलासा, जानिए क्या कहा
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान उन्होंने कहा, "गेंदबाजी चुनने का कोई विशेष कारण नहीं है। हम कुछ अलग चीजें आजमाना चाहते थे और देखना चाहते थे कि एक टीम के रूप में हम कहां हैं। हम विश्व कप में स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरना चाहते हैं। हमारे लिए नतीजे भी अहम हैं।"
हम खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं- रोहित
रोहित ने कहा, "कई बार हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाते हैं, लेकिन हम अपने नतीजों से समझौता नहीं करना चाहते। दुनियाभर के क्रिकेटर जो सभी प्रारूप खेल रहे हैं, उन्हें अच्छी तरह से अनुकूलित करने की जरूरत है। उम्मीद है हम यहां वह पा सकते हैं जो हम चाहते हैं। हमारे पास चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।" इस मुकाबले से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार वनडे डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहलें उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था।