न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आगामी 16 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगी। कीवी टीम ने पिछली बार भारत को हराते हुए WTC की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, लेकिन इस बार टीम शीर्ष चार में भी नहीं है। आइए दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े
टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। दोनों टीमों के बीच अब तक 110 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 51 जीते हैं। कीवी टीम सिर्फ 12 मैच ही जीतने में कामयाब रही है। इस बीच 47 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले साल इंग्लैंड ने कीवियों को घर में खेली गई सीरीज में 3-0 से हराया था। बेन स्टोक्स की यह इंग्लैंड के फुल टाइम कप्तान के रूप से पहली टेस्ट सीरीज थी।
न्यूजीलैंड में इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड
आंकड़ों पर गौर करें तो न्यूजीलैंड की धरती पर भी इंग्लिश टीम का ही दबदबा नजर आता है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड में ब्लैक कैप्स के खिलाफ 18 टेस्ट मैच जीते और 27 ड्रॉ करवाए हैं। इस दौरान घरेलू टीम केवल छह मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 2008 में दर्ज की थी। इंग्लैंड ने अब तक न्यूजीलैंड में 10 टेस्ट सीरीज जीती है।
न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर
डेरिल मिचेल इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में काफी सहज नजर आते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों तीन शतकों के सहारे 617 रन बनाए हैं। डेवोन कॉनवे ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ा था। कीवी कप्तान टिम साउथी ने केवल 17 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 66 विकेट हासिल किए हैं। नील वैग्नर ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर
इंग्लिश टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 16 टेस्ट मैचों में 1,388 रन बनाए हैं। इसी तरह इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कीवी टीम के खिलाफ नौ टेस्ट मैचों में 670 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 84 विकेट लिए हैं। इसी तरह उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कीवियों के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 74 विकेट झटके हैं।
टेस्ट सीरीज में कीवी खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
केन विलियमसन (7,722) न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर (7,683) को पछाड़कर सबसे सफल बल्लेबाज बनने से 39 रन दूर हैं। टॉम लैथम 5,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सातवें न्यूजीलैंड बल्लेबाज बनने से 96 दूर हैं। साउथी (352) को डेनियल विटोरी (361) को पीछे छोड़ने के लिए नौ विकेटों की दरकार है। वैगनर को 250 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बनने के लिए तीन विकेटों की जरूरत की आवश्यकता है।
टेस्ट सीरीज में इंग्लिश खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
स्टोक्स (107) को सबसे अधिक टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए एक छक्के की आवश्यकता है। तेज गेंदबाज स्टोक्स को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 200 विकेट पूरे करने के लिए सात विकटों की जरूरत है। बेन फोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए 190 रनों की आवश्यकता है। बेन डकेट 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से केवल 145 रन दूर हैं।