एशेज सीरीज के लिए टीम में आठ फिट तेज गेंदबाज चाहते हैं कप्तान बेन स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में जून-जुलाई में एशेज सीरीज होनी है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज के लिए टीम में आठ फिट तेज गेंदबाजों की मौजूदगी चाहते हैं। स्टोक्स ने कहा, "पिछली गर्मियों में हमारे पासे 3-4 तेज गेंदबाजों का ही विकल्प था। मेडिकल टीम से गुजारिश है कि मुझे आठ फिट तेज गेंदबाज प्रदान किए जाएं। हम हमेशा अपनी गेंदबाजी में विविधता चाहते हैं।"
चोटिल थे इंग्लैंड के कई तेज गेंदबाज
स्टोक्स के टेस्ट कप्तान बनने के बाद ओली रॉबिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, शाकिब महमूद, सैम कर्रन और मैथ्यू फिशर के रूप में ढेर सारे तेज गेंदबाज चोटिल चल रहे थे। इनमें से हर कोई अब पूरी तरह फिट हो चुका है जिससे इंग्लैंड के पास विकल्पों की भरमार हो गई है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की दिग्गज जोड़ी टीम को लीड करने के लिए मौजूद है।