BCB को कप्तानी पर शाकिब के फैसले का इंतजार, लिटन दास भी हैं विकल्प
क्या है खबर?
तमीम इकबाल के वनडे टीम की कप्तान छोड़ने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को नए कप्तान की तलाश है। लिटन दास भी वनडे की कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) शाकिब अल हसन को इकबाल की जगह लेने के लिए मनाने का प्रयास कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकिब को एशिया कप में टीम का नेतृत्व करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह देखना चाहते हैं कि लिटन कैसे दबाव को संभालते हैं।
बैठक
8 अगस्त को हुई थी बैठक
BCB के एक अन्य वर्ग का दावा है कि शाकिब को तीनों प्रारूपों में नेतृत्व करने से कोई दिक्कत नहीं है।
8 अगस्त को बैठक के बाद BCB ने कहा था कि वे 12 अगस्त तक वनडे कप्तान की घोषणा करेंगे।
गुरुवार को ढाका पहुंचे बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने चयन पैनल के सदस्यों के साथ बैठक की।
इसके बाद चयनकर्ताओं ने टीम के बारे में मंजूरी लेने के लिए BCB अध्यक्ष नजमुल हसन से भी मुलाकात की।
बातचीत
शाकिब से बात कर रहे BCB अध्यक्ष
क्रिकबज के मुताबिक, "BCB अध्यक्ष शाकिब से बात कर रहे हैं। अगर वह वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए सहमत होते हैं तो ठीक, नहीं तो हमें अन्य विकल्पों के बारे में सोचने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान शाकिब के अलावा लिटन और मेहदी हसन के नाम पर भी चर्चा हुई।
गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान लिटन ने कहा कि अगर उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिला तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।