LOADING...
बेन स्टोक्स टेस्ट में तीसरी बार शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, जानिए उनके आंकड़े
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

बेन स्टोक्स टेस्ट में तीसरी बार शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, जानिए उनके आंकड़े

Jul 29, 2023
06:40 pm

क्या है खबर?

केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे एशेज 2023 के 5वें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते उतरी। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने डकेत को पवेलिन भेजा। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए। टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स तीसरी पर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

प्रदर्शन

एशेज 2023 में स्टोक्स का प्रदर्शन

स्टोक्स ने 2020 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे। साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी और 19 रन की पारी खेली थी। एशेज 2023 के पहले टेस्ट में स्टोक्स ने 1 और 43, दूसरे में 17 और 155, तीसरे में 80 और 13 साथ ही चौथे टेस्ट में 51 रन बनाए थे।