Page Loader
विश्व कप 2023 में होगा केवल फिजिकल टिकट का इस्तेमाल, नहीं मिलेंगे ई-टिकट- जय शाह
5 अक्टूबर से शुरू होगा वनडे विश्व कप (तस्वीर: ट्विटर/@JayShah)

विश्व कप 2023 में होगा केवल फिजिकल टिकट का इस्तेमाल, नहीं मिलेंगे ई-टिकट- जय शाह

Jul 28, 2023
07:27 pm

क्या है खबर?

भारत में 5 अक्टूबर से 19 दिसंबर के बीच वनडे विश्व कप 2023 को आयोजन होगा। फैंस को टूर्नामेंट के टिकट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा कि मेगा इवेंट के लिए ई-टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा और मैदान में प्रवेश पाने के लिए प्रशंसकों को फिजिकल टिकट ही ले जाना होगा। दर्शक अपने टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, लेकिन इसके बाद उन्हें फिजिकल टिकट लेना होगा।

बयान

ई-टिकट का प्रबंधन करना मुश्किल 

इंडिया टुडे से बातचीत में शाह ने कहा, "हम इस बार ई-टिकट का उपयोग नहीं कर सकते हैं। अहमदाबाद और लखनऊ जैसे उच्च क्षमता वाले स्थानों पर ई-टिकट का प्रबंधन करना मुश्किल होगा। हमारी योजना पहले द्विपक्षीय मैचों में ई-टिकट का उपयोग शुरू करना है और फिर इसे विश्व कप जैसे बहु-राष्ट्रीय आयोजनों में ले जाना है।" शाह ने कहा, "ICC और BCCI संयुक्त रूप से टिकट की कीमत की घोषणा करेगी। टिकटिंग पार्टनर भी लगभग तय हो चुका है।"