Page Loader
शिखर धवन ने एशियाई खेलों में जगह न मिलने पर जताई हैरानी, जानिए क्या कहा
शिखर धवन ने एशियाई खेलों में जगह नहीं मिलने पर जताई हैरानी (तस्वीर: ट्विटर/@SDhawan25)

शिखर धवन ने एशियाई खेलों में जगह न मिलने पर जताई हैरानी, जानिए क्या कहा

Aug 10, 2023
08:28 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने पर हैरानी जताई। PTI से बातचीत में धवन ने कहा, "जब एशियाई खेलों के लिए मेरा नाम नहीं आया तो मैं थोड़ा चौंक गया। मुझे ऐसा लगा कि उनकी विचार प्रक्रिया अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। खुशी है कि रुतुराज गायकवाड़ टीम का नेतृत्व करेंगे। सभी युवा खिलाड़ी वहां हैं, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

बयान

मैं प्रशिक्षण और खेल का आनंद ले रहा- धवन

धवन ने कहा, "मैं निश्चित रूप से वापसी के लिए तैयार रहूंगा। यही कारण है कि मैं खुद को फिट रखता हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है मैं तैयार रहता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अभी भी प्रशिक्षण और खेल का आनंद लेता हूं, ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं। जो भी निर्णय लिया जाता है, मैं उसका सम्मान करता हूं। मैंने चयनकर्ताओं से अपने भविष्य के बारे में बात नहीं की। मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाता रहता हूं।"

आंकड़े

12 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं धवन

धवन ने कहा, "मुझे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए तैयारी करनी है। मैं सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे में भी खेलूंगा।" धवन ने आखिरी वनडे 10 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। उन्होंने 167 वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 वनडे में भारत की कप्तानी भी की है। इसमें से भारत ने 7 जीते, 3 हारे और 2 बेनतीजा रहे।