Page Loader
वनडे विश्व कप 2023 का संशोधित कार्यक्रम 2-3 दिनों में घोषित किया जाएगा- जय शाह
वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है (तस्वीर: ट्विटर/@JayShah)

वनडे विश्व कप 2023 का संशोधित कार्यक्रम 2-3 दिनों में घोषित किया जाएगा- जय शाह

Jul 27, 2023
09:16 pm

क्या है खबर?

भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के कार्यक्रम पर कई देशों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद अब जल्द ही नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा, "इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2-3 पूर्ण सदस्यों ने विश्व कप के कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है। ICC से चर्चा के बाद कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर 2-3 दिन में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, स्थान नहीं बदलेंगे।"

बैठक

अहमदाबाद में ही होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

शाह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदली जाएगी, लेकिन स्थान अभी भी अहमदाबाद ही रहेगा। पिछले महीने के अंत में ICC ने विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा की थी। 1 लाख की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच, भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल मैच शामिल है। विश्व कप के मुकाबले 10 शहरों में होंगे। सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे।

जानकारी

14 अक्टूबर को हो सकता भारत-पाकिस्तान मैच

कई रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को हो सकता है। 14 अक्टूबर को दो मुकाबले होने हैं। ऐसे में फिर दिल्ली में होने वाले इंग्लैंड और अफगानिस्तान मुकाबलो को 15 अक्टूबर को कराया जा सकता है।