पहला टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड
चटोग्राम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। हाल ही में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत अब टेस्ट सीरीज जीतकर वनडे में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई। मेहमानों को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 258 रन बनाते हुए पारी घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वह 324 रन ही बना सकी।
दूसरी पारी में कैसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी?
मैच के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश ने छह विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज और कप्तान शाकिब अल हसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मेहदी हसन मिराज (13) के रूप में बांग्लादेश ने दिन का पहला विकेट 283 रनों पर गंवाया। भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।
शाकिब ने खेली शानदार पारी
शाकिब ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए काफी देर तक भारतीय गेंदबाजों को छकाया। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की ठोस पारी खेली। 77.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में छह चौके और छह छक्के जमाए। 35 साल के शाकिब के नाम 63 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 39 की औसत से 4,251 रन दर्ज हैं। उनके 31.32 की औसत से 225 विकेट भी लिए हैं।
शाकिब का एक और कमाल
शाकिल भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी के दौरान संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के (6) जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा विवियन रिचर्ड्स, मैध्यू हेडन और शाहिद अफरीदी ये कारनामा कर चुके हैं। अफरीदी (7 छक्के, 2006) पहले नंबर पर हैं।
जाकिर हसन रहे बांग्लादेश पारी के हीरो, डेब्यू मैच में जमाया शतक
जाकिर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने 223 गेंदों में शतक पूरा किया, हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। उन्होंने पारी में 44.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया। जाकिर डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले दुनिया के 113वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले ये कारनामा भारत के श्रेयस अय्यर ने किया था, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया था।
जाकिर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज
जाकिर समेत बांग्लादेश के चार बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ चुके हैं। इनमें अमीनुल इस्लाम, अबुल हसन और मोहम्मद अशरफुल के नाम शामिल हैं। अमीनुल ने भारत के खिलाफ साल 2000 में पहले टेस्ट में 145 रन की पारी खेली थी। इसी प्रकार अबुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2012 में 113 रनों की पारी खेली थी। अशरफुल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 सितंबर, 2001 को 114 रन की पारी खेली थी।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड
शांतो और जाकिर की जोड़ी बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (124) करने वाली जोड़ी बन गई है। बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए यह पहली शतकीय साझेदारी रही। इससे पूर्व भारत के खिलाफ साल 2010 में इमरूल कायेस और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे। तीसरे नंबर पर जावेद उमर और नफीस इकबाल की जोड़ी (48 रन, 2004) है।
भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
शांतो और जाकिर, बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जुनैद सिद्दीकी और तमीम इकबाल के नाम दर्ज है। इन दोनों ने साल 2010 में 200 रनों की साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर आफताब अहमद और अशरफुल की जोड़ी है, जिसने 2004 में 115 रनों की साझेदारी की थी।
पहली बार टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हुआ ये कमाल ऐसा
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 2022 ऐसा एकमात्र साल है, जब एक ही साल में चौथी पारी में चार बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनी है। इससे पहले साल 1984, 1999, 2006, 2008 और 2021 में तीन-तीन बार ऐसा हो चुका है।