Page Loader
पहला वनडे: भारत ने बांग्लादेश को दिया 187 रनों का लक्ष्य, शाकिब ने लिए 5 विकेट
केएल राहुल ने जड़ा करियर का 11वां अर्धशतक (तस्वीर: टि्वटर/@BCCI)

पहला वनडे: भारत ने बांग्लादेश को दिया 187 रनों का लक्ष्य, शाकिब ने लिए 5 विकेट

Dec 04, 2022
03:23 pm

क्या है खबर?

ढाका क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम केएल राहुल (73), रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) की पारियों की बदौलत 41.2 ओवर में 186 रनों पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

शुरुआत

भारत की शुरुआत रही खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। छठे ओवर में ही ओपनर शिखर धवन 17 गेंदों में 7 रन बनाकर मेहंदी हसन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। उस समय टीम का कुल स्कोर महज 23 रन ही हुआ था। इसके बाद कप्तान रोहित 27 रन ने विराट कोहली के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन 48 रन के कुल स्कोर पर रोहित भी शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए।

निराशा

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

सभी को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी ऐसा नहीं कर पाए। वह भी रोहित के आउट होने के बाद अगली की गेंद पर शाकिब अल हसन की बॉल पर विकेट कीपर लिटन दास को कैच थमा बैठे। उन्होंने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। उसके बाद श्रेयस अय्यर 24 (39) ने केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 92 रन के कुल स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए।

अर्धशतक

राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

92 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में फंसी भारतीय टीम के लिए राहुल ने संकटमोचन की भूमिका अदा की। उन्होंने 70 गेंदों में 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम 186 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। राहुल ने अपनी इस पारी में पांच बेहतरीन चौके और चार आसमानी छक्के भी जड़े। यह राहुल के वनडे करियर का 11वां अर्धशतक था।

साझेदारी

राहुल ने सुंदर के साथ की 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी

एक समय भारतीय टीम 92 रन के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। इनमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और अय्यर के विकेट शामिल है। उसके बाद राहुल ने सुंदर 19 (43) के साथ 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इसी स्कोर पर सुंदर आउट हो गए, लेकिन राहुल ने एक छोर थामे रखा। इसके चलते ही भारतीय टीम सम्मानजन स्कोर तक पहुंच पाई।

गेंदबाजी

शाकिब ने झटके पांच विकेट

बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर शाकिब ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित, कोहली, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को पवेलियन की राह दिखाई। इसी तरह अब्दुत हुसैन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर चार तथा मेहंदी हसन ने 9 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके उलट मुस्तफिजुर रहीम और हसन महमूद कोई भी सफलता हासिल नहीं कर पाए।

दबदबा

शाकिब ने कोहली को चौथी बार बनाया अपना शिकार

इस मैच में कोहली वनडे क्रिकेट में चौथी बार शाकिब के शिकार बने हैं। कोहली इस फॉर्मेट में शाकिब के खिलाफ 125 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन ही बना पाए हैं। इसी तरह शाकिब ने उनके सामने कुल 50 गेंदें खाली भी निकाली है। चौंकाने वाली बात यह है कि शाकिब की 125 गेंदों का सामना करने के बाद कोहली उनके खिलाफ महज 10 चौके और एक ही छक्का जड़ पाए हैं।