
बांग्लादेश बनाम भारत: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे सीरीज को हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 14 दिसंबर को बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार है।
रोहित शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे।
दूसरी तरफ अनुभवी शाकिब अल हसन मेजबान टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारतीय टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है। लम्बे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है।
इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर खेल सकते हैं।
संभावित एकादश: केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश से जाकिर हसन कर सकते हैं डेब्यू
अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की वापसी हुई है। वह इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में खेली गई टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। गेंदबाजी में बांग्लादेश खालिद अहमद, एबादत हुसैन और तस्कीन अहमद के रूप में तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
संभावित एकादश: जाकिर हसन, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, अनामुल हक, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, एबादत हुसैन और तस्कीन अहमद।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ अब तक टेस्ट में अजेय रहा है भारत
अब तक के इतिहास में बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 11 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें नौ में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
बांग्लादेश की जमीं पर दोनों देश कुल आठ टेस्ट में आपस में भिड़े हैं, जिसमें छह में मेहमान भारत ने जीत हासिल की है।
रिकॉर्ड्स
पहले टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 8,074 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में इंग्लैंड के जॉफ बॉयकॉट (8,114) और केविन पीटरसन (8,181) से आगे निकल सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 6,792 रन बनाए हैं। वह दिलीप वेंगसरकर (6,868) को पीछे छोड़कर आठवें सर्वाधिक रन वाले भारतीय बन सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 442 विकेट लिए हैं। वह 450 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन सकते हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और मुशफिकुर रहीम।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), लिटन दास, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर: आर अश्विन (उपकप्तान) और शाकिब अल हसन।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, तस्कीन अहमद और उमेश यादव।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:00 बजे से होगी।
इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है।