बांग्लादेश बनाम भारत: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 07 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। पहले वनडे को जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी मेजबान बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर मैच जीतने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी भारतीय टीम
पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करके मैच को रोमांचक बना दिया था। भारत से रोहित, शिखर धवन और विराट कोहली कुछ कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में मेहमान टीम अपने शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।
बिना बदलाव के उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
पहले वनडे में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में पांच विकेट झटके थे। वहीं इबादत हुसैन ने भी चार विकेट लेकर भारतीय टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। मेजबान टीम भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। संभावित एकादश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और एबादोत हुसैन।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
अब तक दोनों देशों के बीच 37 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि छह में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। इनके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं बांग्लादेश की धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि पांच मैच में मेजबान टीम जीती है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पहले वनडे में भारत से केएल राहुल ने 70 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी। लिटन दास ने इस साल वनडे में 60.11 की औसत से 541 रन बना लिए हैं। वह इस साल बांग्लादेश से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भले ही कोहली सीरीज के पहले वनडे में जल्दी आउट हो गए हों लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 68.90 की औसत से 689 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल, और मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: लिटन दास (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान) और श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 07 दिसंबर (बुधवार) को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार 11:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।