बांग्लादेश बनाम भारत: केएल राहुल ने जड़ा वनडे करियर का 11वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक जमा दिया। 73 रनों की पारी में उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। नियमित अंतराल में झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये जानते हैं राहुल की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही केएल राहुल की पारी
इस पारी में राहुल ने 104.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और चार शानदार छक्का भी जमाए। शुरुआती विकेटों के पतन के बीच उन्होंने छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉशिंगन सुंदर के साथ 60 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
ऐसा रहा है राहुल का वनडे करियर
जून 2016 में जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय राहुल ने अब तक इस फॉर्मेट में 46 मैच खेले हैं। 44 पारियों में उन्होंने लगभग 45.00 की औसत के साथ 1,738 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 11 अर्धतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 112 रन है। इस फॉर्मेट में करीब 88 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले राहुल ने अब तक 130 चौके और 43 छक्के भी जमाए हैं।
राहुल ने सुंदर के साथ की 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी
एक समय भारतीय टीम 92 रन के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। इनमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और अय्यर के विकेट शामिल है। उसके बाद राहुल ने सुंदर 19 (43) के साथ 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इसी स्कोर पर सुंदर आउट हो गए, लेकिन राहुल ने एक छोर थामे रखा। इसके चलते ही भारतीय टीम एक सम्मानजन स्कोर तक पहुंच पाई।