
बांग्लादेश बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोचक जंग
क्या है खबर?
बांग्लादेश और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज बुधवार 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।
शनिवार को समाप्त हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
अब टीम टेस्ट सीरीज में उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।
टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग भी देखने को मिलेगी। जिनके बारे में हम यहां जानने का प्रयास करेंगे।
राहुल बनाम तस्कीन
केएल राहुल बनाम तस्कीन अहमद
चोटिल रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज के लिए उपलब्ध नहीं होने के कारण केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
वनडे सीरीज में अर्धशतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज राहुल अपने सात टेस्ट शतकों की संख्या को बढ़ाना चाहेंगे।
रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें नई गेंद से तस्कीन अहमद का सामना करना होगा।
दिलचस्प बात यह है कि तस्कीन ने इससे पहले कभी घरेलू टेस्ट नहीं खेला है।
इस बीच, राहुल का एशिया में टेस्ट में औसत 41.17 का है।
पंत बनाम हसन
ऋषभ पंत बनाम शाकिब अल हसन
वनडे सीरीज से चूकने के बाद अब ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में अपनी चमकने बिखेरने के लिए बेताब होंगे।
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। हालांकि, टर्निंग ट्रैक पर बांग्लादेश के स्पिनरों से निपटना उनके लिए चुनौती होगी।
अनुभवी शाकिब अल हसन, जिनके पास घर में 151 टेस्ट विकेट दर्ज हैं, पंत को शांत रखना चाहेंगे।
पंत ने टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ 133.94 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं।
हसन बनाम अश्विन
शाकिब अल हसन बनाम रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी शाकिब पर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी चमक बिखेरने की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने घरेलू टेस्ट मैचों में 40.07 की औसत से 2,725 रन बनाए हैं।
सीरीज में रविचंद्रन अश्विन उनके लिए चुनौती बन सकते हैं।
अश्विन ने टेस्ट में अब तक 221 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। ऐसा करने वाले वे एकमात्र स्पिनर हैं।
अश्विन ने टेस्ट में शाकिब को दो बार आउट भी किया है।
रहीम बनाम अक्षर
मुशफिकुर रहीम बनाम अक्षर पटेल
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम में एक और अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे घर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन (3,045) बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं।
भारत के खिलाफ उन्होंने 51.8 की औसत से छह टेस्ट मैचों में दो शतक जमाए हैं।
चोटिल रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे।
खास बात ये है कि मुश्फिकुर 84 टेस्ट पारियों में 23 बार बाएं हाथ के स्पिनरों का शिकार बने हैं।
आंकड़े
टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में भारत का अजेय रिकॉर्ड है।
दोनों के बीच अब तक 11 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें से 9 में भारत ने जीत दर्ज की है और दो ड्रा (दोनों बांग्लादेश में) हुए हैं।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी तीन टेस्ट मैच जीते हैं।
भारत ने ईडन गार्डन्स में 2019 के डे/नाइट टेस्ट में भी बांग्लादेश को हराया था। भारत ने उस सीरीज के दोनों टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।
जानकारी
पिच रिपोर्ट, समय और प्रसारण की जानकारी
चटगांव का जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां खेले गए 22 में से आठ टेस्ट जीते हैं।
यहां की पिच आमतौर पर शुरुआती दिनों में बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है, और यहां पहली पारी का औसत स्कोर 371 रनों का है।
मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से होगा।